IPL 2021: Punjab Kings Beat Sunrisers Hyderabad By 5 Runs | Jason Holder की पारी गई बेकार

2021-09-25 146

#IPL2021 #SRHVsPBKS #SunrisersHyderabadVsPunjabKings #IPLSRHVsPBKS
Punjab Kings ने IPL 2021 के 37वें मुकाबले में Sunrisers Hyderabad को पांच रन से हरा दिया है। इसी के साथ Hyderabad की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने सात विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। जवाब में SRH की टीम सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी और मैच हार गई।